मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मीनापुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के ईंट-भठ्ठा व्यवसायी रामदेव प्रसाद से लेवी मांगने के 10 वर्ष पुराने मामले में आरोपित पांच नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में बुधवार को चार्जशीट दाखिल की। इसमें शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के औरा गांव के सुखारी महतो उर्फ रवींद्र महतो, सरैया थाना के पोखरैरा गांव जयकिशुन भगत, बरुराज थाना के मौना गांव के अजय कुमार, भगवानपुर गांव के डॉ. मुकेश राम व देवरिया थाना मोहब्बतपुर गांव के सुनील कुमार उर्फ सुनील भगत शामिल हैं। आईओ सह एसडीपीओ पूर्वी-1 अलय वत्स ने इन सभी के विरुद्ध यूएपीए एक्ट व अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है। इन पांचों के विरुद्ध गृह विभाग ने मुकदमा चलाने की स्वीकृति दी है। चार्जशीट के साथ मुकदमा च...