जमुई, नवम्बर 22 -- अलीगंज, अविनाश कुमार/निज संवाददाता। अपनी अथक मेहनत, ईमानदारी और ग्राहकों की विश्वसनीयता का हासिल कर ईट व्यवसाय में अलीगंज प्रखंड का जिले में अलग ही पहचान है। यहां की ईंट झारखंड राज्य के देवघर, गिरिडीह, कोडरमा के साथ लखीसराय, शेखपुरा, नवादा जिले के कई गांवों में आपूर्ति की जाती है। ईट व्यवसाय अलीगंज में उद्योग का दर्जा प्राप्त कर चुका है, इस व्यवसाय से हजारों लोगों का रोजी-रोजगार जुड़ा है। ईट व्यवसाय में अग्रणी स्थान रखने वाला अलीगंज में ईंट कारोबार शुरू होते ही चिमनी संचालकों से लेवी की मांग शुरू हो गई है। अलीगंज प्रखंड का भौगोलिक बनावट ऐसी है कि यहां अंतरजिला गिरोह के कई अपराधी गिरोह सक्रिय हो जाता है। आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों अपराधियों द्वारा लेवी की मांग पूरा करने को लेकर कभी-कभी बंदूकें भी गरजने लगी है। पहले ...