भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। समपार फाटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे के वरीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। इस मामले का रिव्यू करने के बाद 15 दिनों तक लेवल क्रॉसिंग गेटों की जांच के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। समीक्षा में 'लेवल क्रॉसिंग गेट सुरक्षा के विषय पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में 11 महत्वपूर्ण निर्णय लिए। सभी लेवल क्रॉसिंग गेटों पर सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाए जाएं। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सौर पैनल, बैटरी बैकअप, यूपीएस आदि के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। यह कार्य मिशन मोड में पूरा किया जाए। गेटों के इंटरलॉकिंग कार्यों को मिशन मोड में त्वरित गति से पूरा किया जाए। रेलवे पीएसयू को इंटरलॉकिंग कार्यों और निर्माण कार्यों में शामिल किया जाएगा। इस मामले को लेकर त्वरित गति से सभी लेव...