गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के सभी लेवल क्रासिंगों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जाएंगे। सबसे अच्छी बात तो ये कि ये सभी कैमरे सौर उर्जा से चलेंगे। कैमरों के लग जाने से लेवल क्रासिंग गेट की निगरानी मंडल मुख्यालय के इंजीनियरिंग कंट्रोल ऑफिस से होने लगेगी। प्रयोग के तौर पर इज्जतनगर मण्डल में कुछ कैमरे लगाए गए हैं। जल्द ही लखनऊ और वाराणसी मंडल में भी कैमरों को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कैमरों के लगने से स्टेशन मास्टर के दफ्तर से फाटकों की मॉनिटरिंग हो सकेगी। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (टेलीकॉम-2) ने इस संबंध में सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कैमरों को लगवाने को कहा है। बोर्ड के आदेश पर पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मण्डलों में कैमरों को लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। ये कवायद लेवल क...