लखीसराय, मई 20 -- प्रकाश मंडल, चानन। चानन के पहाड़ी इलाके में पानी पताल में पहुंच गया है। चापाकल दम तोड़ने लगे है। ग्रामीण इलाके जो नदी के किनारे है, वहां की स्थिति तो ओर विकट हो गई है। नदी में गड्डा खोदकर लोग पानी निकालने को विवश है। कहीं भी आसानी से पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बाकी पहाड़ी व जंगली इलाके में तो पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कुंदर पंचायत के गोरधोवा में बसे सौ परिवार के लोगों को चुंआ या फिर कुंआ के पानी पीकर प्यास बुझाना पड़ रहा है। भौगोलिक बनावट ठीक नहीं रहने से हर घर नल जल योजना का लाभ भी यहां नहीं मिल सका है। मुखिया द्वारा डीप बोरिंग को लेकर वरीय अधिकारी को कहा गया। लेकिन वर्तमान स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। साधारण बोरिंग से पानी मिलना कतई संभव नहीं है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे -वैसे स्थिति भयावह होते...