नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- मीठा पराठा बच्चों का तो पसंदीदा होता ही है। साथ ही बड़ों की बचपन की यादे भी इस पराठे के साथ जुड़ी होती है। इसलिए कभी ना कभी हेल्दी डाइट फॉलो करने के बाद मीठे पराठे का स्वाद तो सभी लेना चाहते हैं। लेकिन आपका पराठा अगर क्रिस्पी बनने की बजाय टाइट हो जाता है। और सेंकते वक्त फटकर चाशनी बाहर निकल जाती है। तो इस रेसिपी को नोट कर लें। जिसकी मदद से हर एक पराठा क्रिस्पी और लेयर वाला बनकर होगा तैयार।मीठा पराठा बनाने की सामग्री गेंहू का आटा देसी खांड या शक्कर एक चम्मच दालचीनी पाउडर देसी घीमीठा पराठा बनाने की रेसिपीमीठा पराठा लच्छेदार बनाना चाहती हैं तो सिंपल चीनी डालकर पराठा तैयार ना करें।सबसे पहले गेहूं के आटे को पानी डालकर सॉफ्ट गूंथ लें।और ढंककर रेस्ट होने के लिए रख दें।इतनी देर में जितने पराठे बनाने हैं उसके हिसाब से शक्क...