कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता कर चोरी के संदेह में सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने सोमवार को लेमिनेशन कंपनी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। रनियां में फैक्ट्री के अलावा आजाद नगर के आवास और तिलक नगर स्थित फ्लैट पर टीमें पहुंची। कार्रवाई में 26 से अधिक अधिकारियों की टीमें जुटीं और देर रात तक जांच-पड़ताल चलती रही। शुरुआती जांच में टीमों को बड़े पैमाने पर कर चोरी से जुड़े दस्तावेज हाथ लगे हैं। बताया जाता है कि संबंधित कंपनी प्रतिष्ठित पान मसाला इकाइयों को पैकेजिंग सामग्री की आपूर्ति करती है और इसके बावजूद वास्तविक टर्नओवर की तुलना में काफी कम कर का भुगतान किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम करीब छह बजे तीन ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने लंबे समय से डाटा एनालिसिस और गुप्त रेकी के बाद यह कदम उठाया...