शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग सशक्तिकरण दिवस पर भावलखेड़ा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय अटसलिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर आयुक्त डॉ़ बिपिन मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने किया। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता बालिका समन्वयक सोहन शुक्ला वित्त एवं लेखा अधिकारी उमेश मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास करो के 152 बच्चों द्वारा अपने विभागों के साथ प्रतिभा किया। इसी क्रम में दिव्यांग बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। पहले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर सुलेख प्रतियोगिता, लेमन दौड़, प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों से कराई गई। कार्यक्रम में बच्चों को कुर्सी दौड़, छूकर पहचानों सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। का...