बिजनौर, नवम्बर 16 -- बाल दिवस पर चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शुभारंभ प्रधानाचार्य गौरव गोयल उप प्रधानाचार्य विशाल गोयल द्वारा सामूहिक रूप से किया। सर्वप्रथम कक्षा प्रथम के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत लेमन रेस एवं फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान युग, द्वितीय स्थान सिद्धार्थ एवं तृतीय स्थान शौर्य को प्राप्त हुआ। कक्षा तीन के बच्चों की बोतल प्रतियोगिता में नक्ष ने प्रथम, समायरा ने द्वितीय एवं आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांच के बच्चों की बोरी रेस में जतिन ने प्रथम, जिया चौधरी ने द्वितीय व शरद मलिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छह के बच्चों की लंबी कूद एवं कक्षा सात के बच्चों और आठ के बच्चों ने साइकिल रेस व खो खो प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा नौ व दस के बच्चों ने कबड्डी और कक्षा 11 व 12 के बच्चों ...