जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) ने जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ ट्राइबल एजुकेशन (एक्सआईटीई) गम्हरिया के सहयोग से ग्रामीणों के लिए लेमनग्रास की खेती और तेल निष्कर्षण विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन अगस्त 2025 में सीएसआईआर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम) जम्मू में किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा प्रायोजित एसटीआई हब परियोजना के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती से सतत आजीविका उपलब्ध कराना था। झारखंड के सात चयनित गांवों बसाहातू, पताहातू, सोनरो, पोरलोंग सहित अन्य से आए प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रशिक्षण में ग्रामीणों को लेमनग्रास की खेती की तकनीक, खेत प्रबंधन, कटाई व तेल निष्कर्षण की व्यावहारिक जानकारी दी गई। सा...