फिरोजाबाद, मई 16 -- शिकोहाबाद के धनपुरा सीएचसी पर तैनात असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन ने अपने आवास देव नगर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या से परिवार में कोहराम मच गया। ऋषिराज (45) निवासी देव नगर आगरा रोड धनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सहायक लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। लेब टेक्नीशियन की पत्नी सोनाली कुछ दिन पूर्व अपने मायके फतेहाबाद क्षेत्र में गई थी। उसके दो बेटे ओम कुमार (15), राघव (8) वर्ष हैं। अज्ञात कारणों से परेशान होकर लैब टेक्नीशियन ने घर में अपने कमरे में जाकर पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...