गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अमेजन में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने 5.87 लाख रुपये के सामान पर 4600 रुपये का लेबल बदलकर लगा दिया और फिर सामान लेकर रात में उसे रिफंड कर खाते में भुगतान करा दिया। अब कंपनी में सामान वापस जाने के बाद ठगी की जानकारी हुई। कंपनी की ओर से डिलीवरी ब्वॉय पर रुपये वापसी का दबाव बनाया गया तो उसने पुलिस से मदद मांगी। सीओ गोरखनाथ को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है। पीपीगंज के पलियां निवासी सोमनाथ ने पुलिस को बताया कि वह अमेजन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय है। 29 अगस्त को वह अमेजन कार्यालय नकहा नंबर-2 भगवानपुर, थाना चिलुआताल से वैन लेकर पार्सल वितरण के लिए निकला था। तीन पार्सल ग्राहक जीवन मौर्या के नाम फातिमा अस्पताल के पास देने थे। मौके पर पहुंचने के बा...