गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कैंसर की एक्सपायर हुई दवाइयों की कालाबाजारी करने वाला गिरोह मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहा था। गिरोह महज तीन हजार रुपये में सीजीएचएस मुहर मिटवाकर एक्सपायर इंजेक्शन की री-लेबलिंग कर उसे बाजार में बेच देता था। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह के मुताबिक गिरोह के सरगना विश्वास त्यागी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे कीट्रूडा इंजेक्शन की सप्लाई आकाश शर्मा से मिलती थी। इन इंजेक्शनों के कार्टन पर साफ-साफ सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) सप्लाई के साथ 'बिक्री के लिए नहीं' अंकित होता था। सप्लाई आने के बाद विश्वास और आकाश इन कार्टनों को दिल्ली के रोहिणी स्थित मनोज राजपाल के रघुनंदन मेडिकल स्टोर पर ले जाते थे। वहां महज तीन हजार रुपये देकर कार्टन पर लगी सीजीएचएस मुहर को मिटवाते थे। मु...