लखीसराय, अगस्त 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के लेबर वार्ड से 30 जुलाई को एचआईवी संक्रमित बताकर बिना प्रसव कराए पीड़िता को भागने की आरोप झेल रही जीएनएम अपर्णा सिन्हा एवं लूसी कुमारी पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है। 31 जुलाई को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रमुखता के साथ प्रकाशित खबर को विभाग के वरीय पदाधिकारी सहित स्वयं डीएम मिथिलेश मिश्र ने संज्ञान में लेते हुए आरोपी जीएनएम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को जांच कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। बाद में प्रसव पीड़िता के एचआईवी संक्रमित ना होकर हेपेटाइटिस बी संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी। मामला संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी दोनों जीएनएम को स्पष्टीकरण जारी कर 24 घंटे में जवाब भी तलब किया था। हालांकि पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी ने प्रबंधन के स्प...