बस्ती, मई 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिलास्तरीय अस्पतालों में विद्युत सुरक्षा को लेकर शासन की गंभीरता के बाद विद्युत सुरक्षा विभाग ने अस्पतालों की जांच कर रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन को सौंपी है। रिपोर्ट की कर्मियों को दूर कराने को कहा है। सहायक आयुक्त विद्युत सुरक्षा बस्ती जोन ब्रजेश यादव ने बताया कि जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। वहां अभी भी कई कमियां हैं। इसमें लेबर रूम, प्राइवेट वार्ड, सभी प्राइवेट वार्ड, पीएलसी वार्ड सहित कई जगह अभी भी सुरक्षा उपकरण आरसीसीबी नहीं लगाया गया है। परिसर में मुख्य गेट के पास 33 व 11 केवी ओवरहेड लाइन में गार्डिंग नहीं की गई है। बिजली विभाग से संपर्क कर इसे कराया जाना जरूरी है। विद्युत अनुष्ठानों का ऑपरेशन व अनुरक्षण कराया जाना जरूरी है। माइनर ओटी में पीडीबी आरसीसीबी लगी है, लेकिन एलडीबी पर आरसीसी...