देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। एक ओर स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने का दावा करती है। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर व एएनएम की लापरवाही से किसी की जान चली जाती है। सदर अस्पताल में ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है। जहां डॉक्टर व एएनएम की लापरवाही से एक नवजात की जान चली गई। बच्चे के परिजनों ने सदर अस्पताल के डॉक्टर व एएनएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं परिजनों ने प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद एएनएम पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया है। घटना के संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के बिलासी छत्तीसी निवासी संजीव कुमार राउत की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि 4 जून को वह अपनी गर्भवती पुत्री दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा पंचायत अंतर्गत पड़रिया गांव निवासी सिमरन कुमारी को लेकर चेकअप कराने के लिए सदर ...