उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन की रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर की सात सदस्यीय टीम ने गुरुवार को जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। लेबर रूम, जच्चा बच्चा और एसएनसीयू का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। टीम ने लेबर रूम में रोशनी की व्यवस्था तेज करने और उपकरण बढ़ाने पर जोर दिया। रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर प्रोग्राम की डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर सीमा टंडन और कोऑर्डिनेटर नेहा तिवारी के निर्देशन में राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन के डॉक्टरों की टीम ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मेडिकल से आई रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर की टीम में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर जीएस चौधरी, डॉ मीनल गोयल, डॉ सुनीत कुमार, डॉ विशाल अग्रवाल, डॉ संतोष लोधी, डॉक्टर पल्लवी पचौरी तथा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर नेहा तिवारी ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्ष...