बागपत, जनवरी 31 -- सरूरपुरकलां गांव जंगल में स्थित ईंट भट्ठे पर लेबर देने वाले ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके परिजनों ने दूसरे भट्ठे के मालिक पर धमकाने और बच्चों की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पानीपत हरियाणा के कावड़ी गांव के रहने वाले जितेंद्र ने बताया कि उसका जीजा सुरेश निवासी डुंडूखेड़ा सरूरपुरकलां गांव के जंगल में ईंट भट्ठे पर काम करते थे, जो दूसरे मजदूरों की ठेकेदारी भी करते थे। आरोप लगाया कि उन्होंने कुछ मजदूरों को दूसरे भट्ठे के मालिक से पेशगी के रुपये दिलवा दिए थे, इसके बाद मजदूरों ने ईंट भट्ठे पर काम करने और रुपये वापस लौटाने से इंकार कर दिया था। इसी बात को लेकर दूसरे भट्ठे के मालिक ने सुरेश पर रुपये लौटाने का दबाव बनाया और रुपये नही...