विकासनगर, अगस्त 13 -- सेलाकुई थाना क्षेत्र में कंपनी से घर जा रहे एक कर्मचारी का मोबाइल छीन कर बाइक सवार युवक फरार हो गए। कर्मचारी ने शोर मचाया, लेकिन वह तेजी से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने भी आरोपियों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मुसाहिद निवासी शहीद अहमद निवासी जमनपुर सेलाकुई में एक कंपनी में काम करता है। रात को करीब पौने एक बजे वह कंपनी से घर पैदल ही घर जा रहा था। जैसे ही वह लेबर चौक पर पहुंचा। अचानक बाइक सवार दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक वह मोटरसाइकिल का पूरा नंबर नोट नहीं कर पाया। कहा कि उसने काफी शोर मचाया लेकिन वह तेजी से फरार हो गए। उधर, सूचना पर सेलाकुई पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल सवारों ...