रामगढ़, सितम्बर 23 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। लेबर कोड रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन ने पीवीयूएनएल गेट के निकट काला दिवस मनाते हुए प्रदर्शन किया। बताया गया कि एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक की एनटीपीसी पीवीयूएन‌एल शाखा की ओर से राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत पीवीयूएनएल के लेबर गेट के सामने चार लेबर कोड को रद्द करने की मांग की जा रही है। एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक के सचिव मनोज कुमार महतो ने कहा कि आज ही के दिन 22 सितंबर 2019 को ही भारत के संसद में तीन श्रम संहिता यथा औद्योगिक संबंध सहित, सामाजिक सुरक्षा संहिता, व्यवसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य और कार्य हालत संहिता विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति में संसद में प्रस्तुत कर बिना बहस के पास कराकर राष्ट्रपति की स्वीकृति और हस्ताक्षर के बाद अधिसूचीत किया गया। भारत के इतिहास में यह काला...