भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा चार लेबर कोड्स कानून को लागू किए जाने के खिलाफ ऐक्टू ने सोमवार को भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर कानूनों की प्रतियां जलाकर जबरदस्त रोष व्यक्त किया। ऐक्टू के जिला उपाध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल और राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में शामिल मजदूरों ने केंद्र की कॉर्पोरेट समर्थक नीति का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इन कोड्स से 12 घंटे काम लेना, मनमानी छंटनी करना और संगठित होने के अधिकार को खत्म करना आसान हो जाएगा, जिसे मजदूर वर्ग कभी स्वीकार नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...