कोडरमा, नवम्बर 26 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। केन्द्रीय ट्रेड यूनियन्स (सीटीयू) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के देशव्यापी आह्वान पर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। मजदूर हितों के खिलाफ बताए जा रहे चार लेबर कोड को रद्द करने तथा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी प्रदान करने की मांग को लेकर यह आंदोलन आयोजित हुआ। इससे पहले उर्मिला चौधरी मोड़ से एक जुलूस निकाला गया, जो कोडरमा बाजार होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार ने की। सभा को सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिप सदस्य व एटक नेता महादेव राम, सोनिया देवी, उदय द्विवेदी, सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, किसान महासभा के राजेन्द्र म...