कोडरमा, जून 23 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चतुर्थ राज्य सम्मेलन रविवार को जगन्नाथ जैन महाविद्यालय, झुमरीतिलैया के सभागार में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष रामबचन सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया। राज्य भर से आए 500 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ की गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए हरियाणा से आए अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा ने कहा कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण सरकारी नौकरियों का सफाया किया जा रहा है। उन्होंने लेबर कोड को कर्मचारियों के लिए "मौत का फरमान" बताया और कहा कि इसकी खिलाफत और 17 सूत्री मांगों को लेकर देशभर के सरकारी कर्मचारी 9 जुलाई...