धनबाद, नवम्बर 30 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर कोलियरी सिनिडीह सेक्शन में शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार लेबर कोड के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार की मजदूर नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। मौके पर उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि चार लेबर कोड मजदूरों के अधिकारों को कमजोर करने वाला कानून है। इस कानून का विरोध पूर्व में भी किया गया और आगे भी जारी रहेगा। हर वर्ग के मजदूरों के अधिकार का हनन किए जाने के लिए इस प्रकार का षडयंत्र केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है। इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। मौके पर आरके विश्वकर्मा, नेपाल रवानी, सुनील हाड़ी, अर्जुन सिंह, कन्हैया प्रसाद साव, शेख मन्नान, मनोहर कुमार, धीरज सिंह, अंकुर बाउरी, उमेश कुम...