हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला के किसानों ने संविधान दिवस पर लेबर कोड के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध में हिस्सा लिया। लेबर कोड रद्द करने, बागजाला को मालिकाना हक और निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर पिछले 100 दिनों से चल रहे आंदोलन स्थल पर लेबर कोड की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया। प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रवाद के छद्म में साम्प्रदायिक घृणा फैला रही है। श्रमिकों-किसानों की लूट के लिए लेबर कोड लागू किया, स्वामीनाथन सिफारिशें नजरअंदाज कर बाजार नीति थोपी और पशुपालन पर रोक लगाई। संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर कल्याणकारी राज्य की अवधारणा उलट रही है। नागरिकों से घर-जमीन, शिक्षा-चिकित्सा छीन रही है। इस दौरान विरोध में डॉ. उर्मिला रेंशवाल, विमला दे...