कोडरमा, जनवरी 14 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी मजदूर हड़ताल की तैयारी को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक बुधवार को बजरंग नगर, झुमरीतिलैया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने की। बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क और संगठनात्मक तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान 25 जनवरी को झुमरीतिलैया में सभी ट्रेड यूनियनों का संयुक्त कन्वेंशन आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक को सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिला सचिव रमेश प्रजापति, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान, राजेन्द्र यादव तथा इंटक के प्रदीप रजक ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...