मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। उ.प्र. मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संगठन के आह्वान पर दवा प्रतिनिधियों ने उत्पीड़न के खिलाफ बुधवार को तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। दवा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी किया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट को सौंपे गए मांग पत्र में दवा प्रतिनिधियों ने मांग किया कि सभी सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को समय पर वेतन का पूरा भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 के अनुसार सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को चिकित्सा देखभाल सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान किया जाए। सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि अधिन...