कटिहार, फरवरी 12 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय स्थित लेबर इंस्पेक्टर के ऑफिस में ताला लटका रहने तथा कार्यालय में लगातार नहीं रहने से क्षेत्र के लोग लेबर इंस्पेक्टर को ढूंढ रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के होटल दुकानों तथा कई संस्थानों में चाइल्ड लेबर की संख्या बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके लेबर इंस्पेक्टर के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि मजदूर वर्ग के लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। लेबर इंस्पेक्टर रूपेश गौतम ने पर बताया कि आजमनगर प्रखंड में केवल दो दिन गुरुवार तथा शुक्रवार तथा कदवा प्रखंड में 3 दिन ड्यूटी देना पड़ता है। व्यक्तिगत रूप से किसी भी संस्थान में छापेमारी करने का सरकार के द्वारा अधिकार नहीं दी गई है। इस बाबत दुकान, होटल तथा ईंट भट्ठा का भ्रमण नहीं किया जाना मजबूरी है।

हिंदी ...