लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ। शहर में लेबर अड्डों पर शेड और सुविधा केन्द्र बनाने के लिए नगर निगम ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, एक्सईएन राजीव शर्मा, जोनल अधिकारी नंदकिशोर और शिल्पा कुमारी ने निरीक्षण किया। इन अधिकारियों ने स्कूटर इंडिया, आलमबाग, राजाजीपुरम, नक्खास में स्थित लेबर अड्डों के स्थल चिह्नित करने के लिए स्थान देखे। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि स्थल चयन के बाद लेबर अड्डों पर सुविधाएं विकसित की जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...