गिरडीह, अप्रैल 17 -- भरकट्टा,प्रतिनिधि। गुरुवार को बिरनी प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में लेबरा-दलांगी गांव के बीच चल रहे रास्ता विवाद को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बगोदर सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता तथा संचालन एसडीपीओ धनंजय राम ने किया। विदित हो कि लेबरा-दलांगी गांव में रामनवमी झंडा व ताजिया घुमाने को लेकर पिछले कुछ वर्षों से रास्ता का विवाद चल रहा है। जिसमें अब तक ग्रामीणों तथा प्रसाशनिक विभाग द्वारा अब तक कोई उचित पहल नहीं किया जा सका है। जिसके कारण रामनवमी तथा मोहर्रम के मौके पर दो समुदायों के बीच तनाव बना रहता है। दोनों पक्ष अपनी- अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। जिस पर प्रशासन को अब तक कोई सकारात्मक हल नहीं कर सकी है। बैठक में एक पक्ष ने सर्वे रास्ते पर झंडा घुमाने की बात पर कायम है। वहीं दूसरा पक्ष अलग -अलग रास्ता की मांग क...