नई दिल्ली, जनवरी 26 -- इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर के नियमों के हिसाब से इजरायल को 26 जनवरी तक लेबनान छोड़ देना चाहिए था, लेकिन इजरायली अभी भी लेबनान में अपने ऑपरेशन जारी रखे हुए है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि दक्षिणी लेबनान में इजराइली सेना ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए। ये लोग संघर्ष विराम के तहत इजराइली सेना की वापसी की मांग कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मृतकों में दो महिलाएं और लेबनानी सेना का एक जवान भी शामिल हैं। सीमा क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों में लोगों के घायल होने की खबर है। इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध को रोकने के लिए नवंबर के अंत में संघर्ष विराम समझौते के तहत निर्धारित 60 दिन की समयसीमा में इजराइली से...