रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- किच्छा, संवाददाता। एसडीएम ने लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग के कार्य को पूरा करने में बाधा उत्पन्न कर रहे कब्जाधारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। कहा कि अतिक्रमणकारियों ने तीन दिन के भीतर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त नहीं किया तब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। पिछले काफी से जनता इंटर कॉलेज से लेकर सिरौली पुलिया तक नहर कवरिंग का कार्य अतिक्रमण के कारण अधूरा पड़ा है। बुधवार को एसडीम गौरव पांडेय ने नगर पालिका, सिंचाई व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया। एसडीएम ने पूर्व में चिह्नित अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि यदि आरोपियों ने तीन दिन के भीतर अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तब प्रशासन की टीम ध्वस्तिकरण की कार्यवाही करेगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम गौरव पांड...