अयोध्या, जून 14 -- अयोध्या। दिवंगत लेफ्टिनेट शशांक तिवारी की स्मृति व विश्व रक्तदाता दिवस के पूर्व दिवस पर शुक्रवार को प्रेस क्लब परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित किया गया। पीजीआई हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से होने वाले इस रक्तदान कैम्प में 42 युवाओं ने रक्तदान किया। इन्हें संस्था की ओर से अंगवस्त्र, प्रमाणपत्र व मेमोटो देकर सम्मानित किया गया। शिविर का शुभारम्भ सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने रिवन काटकर किया। समाजसेवी राजेश चौबे, उद्यमी मुन्ना गुप्ता, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के पूर्व प्रबंधक राम बहल, भाजपा नेता जितेंद्र कुमार दूबे मिंटू प्रधान ने शहीद लेफ्टिनेट शंशाक तिवारी जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि शहीद शशांक तिवारी जी भारत माता के सच्चे सपूत थे जो हमारे दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे और य...