हरिद्वार, अप्रैल 25 -- पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां लेकर परिजन शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर पहुंचे। टेकचंद पचभैया गद्दी के तीर्थ पुरोहित सूरज ने विधि विधान के साथ अस्थियां प्रवाहित कराई। लेफ्टिनेंट विनय के पिता राजेश नरवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपने देशवासियों का धन्यवाद अदा करना चाहते हैं कि इस दुख की घड़ी में सब उनके साथ खड़े हैं। सरकार और प्रशासन ने भी उनके परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि उनका बेटा तो शहीद हो गया लेकिन भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...