बागपत, जून 9 -- मौजिजाबाद नांगल गांव निवासी आर्मी जवान का लेफ्टिनेंट के लिए चयन हुआ। गांव आने पर युवक का ढ़ोल नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। लेफ्टिनेंट में चयन होने पर परिजन व ग्रामीणों में खुशी जताई। मौजिजाबाद नांगल गांव निवासी हरपाल शर्मा के बेटे नकुल शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत समपर्ण के बल पर सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। नकुल 2013 में सहारनपुर से आर्मी में भर्ती हुआ था। बताया कि आर्मी में रहते हुए एसएसडी की परीक्षा दी थी। जिसके बाद 5 मई को इंटरव्यू तथा 5 जून को मेरिट में ऑल इंडिया में द्वितीय रैक हासिल कर लेफ्टिनेंट पद के लिए चयन हुआ। रविवार को नकुल का गांव आने पर ग्रामीणों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकलाते फूल-मालाओं से स्वागत किया। नकुल के पिता हरपाल शर्मा किसान है। उन्होंने बताया कि नकुल के आर्मी ...