मेरठ, जून 20 -- वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में पूर्व छात्र हर्ष भारद्वाज का शुक्रवार को जोरदार स्वागत हुआ। हर्ष भारद्वाज 14 जून 2025 को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बने हैं और इन्फेंट्री शाखा में उनका चयन हुआ है। हर्ष ने दीवान स्कूल से कक्षा 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की। कक्षा 12वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके बाद 2021 में 44वीं रैंक पाकर वह एनडीए में चयनित हुए। आईएमए देहरादून में चार वर्ष के प्रशिक्षण के बाद 14 जून 2025 को वह लेफ्टिनेंट बने। शुक्रवार को जब वह अपने स्कूल पहुंचे तो उनका स्वागत हुआ। उन्होंने स्कूल निदेशक एचएम राउत और प्रधानाचार्य एके दुबे को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...