मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला नेहरू चौक निवासी कैप्टन अनिल सहरावत के पुत्र अभिषेक सहरावत के लेफ्टिनेंट बनने पर कस्बा वासियों ने भारी प्रसन्नता प्रकट की है। बुधवार को कस्बे मे आगमन पर बस स्टेण्ड से स्वागत यात्रा निकाली गयी, जिसमें कस्बावासियो ने पुष्प वर्षा कर तथा माला पहनाकर फौजी युवक का स्वागत किया। अभिषेक के पिता अनिल सहरावत के अलावा दादा राजवीर सिंह भी सेना से सेवानिवृत हैं। अभिषेक सहरावत की तैनाती लेह मे हुई है। वहीं मोहल्ले के ही प्रसिद्ध बॉक्सर खिलाडी सूर्यवीर सहरावत व हर्ष सहरावत का सम्मान भी किया गया। स्वागत कार्यक्रम मे माधवानन्द महाराज, बाबा ओमबीर सिंह, मदनपाल सिंह,राजेश सहरावत,अजय कुमार,रामपाल सिंह, आनन्द कुमार, वरुण कुमार,सतीश सहरावत,मनोज मांडी,प्रदीप कुमार, ललित कुमार, अंकुर सभासद,मांगेराम फौजी,पुष्पेन्...