समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- ताजपुर। ताजपुर के रामापुर महेशपुर पंचायत निवासी रिटायर्ड फौजी प्रदीप राय के पुत्र अमन कुमार के गोरखा रायफल्स में लेफ्टिनेंट बनकर गांव आने पर ताजपुर में लोगों ने बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ताजपुर नप चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, मुखिया राजीव कुमार, पूर्व जिलापार्षद रामप्रीत पासवान, दिनेश झा, गोलू ठाकुर, आकाश झा आदि ने अमन एवं उनके माता पिता को मिथिला पाग, चादर, माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। वहीं गांव में जलजीवन हरियाली पार्क में आयोजित स्वागत सह सम्मान समारोह में शामिल होकर मोरवा विधायक रणविजय साहू ने अमन व उनके माता पिता को पाग, पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में अमन ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने युवाओं को लक्...