बागपत, जून 5 -- लेफ्टिनेंट कर्नल व सेना के कई जवानों पर मकान में तोड़फोड़ और सामान ले जाने के बडौत कोतवाली में दर्ज मुकदमें को लेकर सेना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। बुधवार को सेना के अधिकारी जांच को बडौत कोतवाली और वाजिदपुर गांव में पहुंचे और पीडित परिवार के बयान दर्ज किये। पीडित परिवार ने सेना के अधिकारियों को घटना का वीडियो भी सौंपा है जबकि बागपत पुलिस ने भी मुकदमें से सम्बंधित रिर्पोट सेना मुख्यालय को भेज दी है। बडौत कोतवाली क्षैत्र के वाजिदपुर गांव में गत 19 मई को मकान में तोड़फोड़ की गई थी। पीडित परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में लेफ्टीनेंट कर्नल व सैनिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। वाजिदपुर गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धीर सिंह द्वारा बडौत कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के एक मकान को लेकर उन...