नई दिल्ली, जून 17 -- उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले जयपुर के पायलट राजवीर सिंह चौहान (37) की पार्थिव देह मंगलवार सुबह उनके पैतृक निवास शास्त्रीनगर पहुंची। सोमवार को बड़े भाई चंद्रवीर सिंह ने रुद्रप्रयाग में डीएनए टेस्ट और घड़ी व अंगूठी के आधार पर शव की शिनाख्त की थी। तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह मंगलवार सुबह 7 बजे शव लेकर जयपुर पहुंचे। घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। राजवीर की पत्नी दीपिका सिंह, जो खुद भी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, ने आर्मी यूनिफॉर्म में अपने पति के अंतिम दर्शन किए। शास्त्रीनगर के घर में माहौल गमगीन था। राजवीर के जुड़वां बेटों को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। उनका अंतिम संस्कार चांदपोल मोक्ष धाम में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। हादसे की पृष्ठभूमि यह हादसा रव...