गुड़गांव, जनवरी 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट (डीएसओआई) के प्रबंधन समिति के सदस्यों का रविवार को चुनाव हुआ। जिसमें जिला सैनिक बोर्ड के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल अमन सिंह यादव सबसे अधिक मत प्राप्त करने पर प्रबंधन समिति के सदस्य चुने गए। डीएसओआई में लगभग 4000 सदस्य हैं। जिनमें सेवारत तथा सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारी शामिल हैं। ब्रिगेडियर राकेश मिश्रा ने चुनाव शांति पूवर्क संपन्न कराया। क्वार्टर मास्टर जनरल, आर्मी हेडक्वार्टर्स की ओर से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए राकेश मिश्रा चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस बार चुनाव में दो प्रत्याशियों फ्लाइट लेफ्टिनेंट डीएस.मलिक और लेफ्टिनेंट कर्नल अमन सिंह यादव ने भाग लिया। मतदान के बाद घोषित परिणामों के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल अमन सिंह यादव को 178 मत प्रा...