नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- क्रिसमस खत्म होते ही सबसे बड़ी दुविधा होती है- बचे हुए केक का क्या करें? अक्सर फ्रिज में रखे केक सूखने लगते हैं और आखिरकार फेंक दिए जाते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा सा स्मार्ट सोचें, तो यही लेफ्टओवर केक मिनटों में दो बेहद स्वादिष्ट डेजर्ट में बदल सकते हैं। खास बात यह है कि इन रेसिपीज के लिए ना ओवन चाहिए और ना ही बहुत सारी सामग्री। ये हैक्स ना सिर्फ खाने की बर्बादी रोकते हैं बल्कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आते हैं।Leftover Cake Milkshake - इंस्टेंट स्वीट क्रेविंग का इलाज लेफ्टओवर केक से बना मिल्कशेक एक झटपट तैयार होने वाला डेजर्ट है। इसके लिए किसी खास स्किल की जरूरत नहीं होती। सामग्री: बचे हुए केक के टुकड़े, ठंडा दूध, वनीला आइसक्रीम (वैकल्पिक), कोको पाउडर या कॉफी।विधि: मिक्सर जार में केक के टुकड़े डालें। ऊपर ...