बगहा, जून 15 -- बेतिया, एक संवाददाता। लेप्रोस्कोपी सर्जरी मेडिकल साइंस में सर्जरी के लिए लेप्रोस्कोपी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। खासकर पेट की बीमारी में ऑपरेशन की जरूरत पड़ने पर सबसे बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। अब जीएमसीएच में भी इसकी सुविधा उपलब्ध हो गई है। यहां सबसे अधिक पित्त की थैली, अपेंडिस व गोल ब्लॉडर की सर्जरी लेप्रोस्कोपी से हो रही है। प्रत्येक महीने अकेले जीएमसीएच में 10 से 12 सर्जरी लेप्रोस्कोपी से हो रही है। निजी की बात करें तो एक हजार से अधिक सर्जरी प्रत्येक महीने लेप्रोस्कोपी से हो रही है। जीएमसीएच के लेप्रोस्कोपी सर्जरी के सीनियर रेजीडेंट डॉ. शुभम ने बताया कि जीएमसीएच में सुविधाएं बढ़ने के साथ लोगों का इलाज के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। यहां पेट से संबंधी बीमारी के मरीज सर्जरी कराने के लिए पहुंच रहे हैं। मरीजों क...