मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ आब्स एवं गायनिक सोसाइटी की दो दिवसीय वार्षिक कांफ्रेंस का शनिवार को समापन हुआ। कांफ्रेंस के समापन पर लेप्रोस्कोपिक एवं महिला कॉस्मेटिक जेनिटल सर्जरी विशेषज्ञों ने नई-नई तकनीकों की जानकारी साझा की। गायनिक डाक्टर्स ने विचार विमर्श कर अपने अनुभव साझा किए। कांफ्रेस में देशभर से तीन सौ से ज्यादा गायनिक डाक्टर्स शामिल हुए। चीफ एडवाइजर पदमश्री डॉ. ऊषा शर्मा,ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. भारती माहेश्वरी, सचिव, गायनिक सोसाइटी डॉ. प्रियंका गर्ग ने बताया कि कांफ्रेंस की थीम 'सम्पूर्ण स्वस्थ नारी, टर्निंग ड्रीम्स टू रियलिटी रही। बच्चेदानी के ऑपरेशन की नई तकनीक बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए कई नई तकनीकें मौजूद हैं, जिनमें लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी, रोबोटिक-असिस्टेड हिस्टेरेक्टॉमी और वेजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी शामिल हैं। इन सर्जरी में कम ...