पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में बुधवार को एक महिला का पित्त की नली में पथरी एवं पित्ताशय में पथरी की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। महिला तारा देवी डगरुआ क्षेत्र अर्न्तगत बखरिया गांव की है। इन्हें पेट में परेशानी होने के कारण चिकित्सक से दिखाने के बाद जरूरी जांच कराया गया था। जांच में पित्त में पथरी होने के पता चलने के बाद इनका ऑपरेशन के लिए दिन तय किया गया। इसी अनुसार इसका टीम के सदस्यों ने सर्जन डॉ तारकेश्वर कुमार के नेतृत्व में सफल ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में जीएमसीएच के सर्जन डॉ तारकेश्वर कुमार, डॉ अमर कुमार, एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक डॉ विकास कुमार के साथ ओटी असिसटेंट प्रमोद कुमार ठाकुर, नर्सिंग इंजार्च अर्चिता पटेल शामिल थे। इस सफल ऑपरेशन के लिए जीएम...