लातेहार, नवम्बर 22 -- लातेहार, संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो एवं जिला लेप्रोसी उन्मूलन पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे लेप्रोसी रोगी खोज अभियान के तहत शहर के राजहर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लेप्रोसी रोगियों की खोज प्रारंभिक अवस्था में करने के उद्देश्य से खोजी अभियान चलाया गया। जो क्रमबद्ध जारी रहेगा l जिले के सभी गांव सहित शहरी क्षेत्र में स्थित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में लेप्रोसी रोग के संभावितों की खोज की जा रही है lमौके पर डॉक्टर शोभना टोप्पो, डॉ राजेश कुमार ,डॉ. बर्मन, सुनील कुमार , नर्सिंग स्कूल से हेमलता कश्यप , सना तिवारी, समाज सेवी बबन मांझी सहित सभी टीम के सदस्य मौजूद रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...