रामगढ़, अगस्त 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के सौजन्य से लेप्रोसी कालोनी में बच्चों के बीच तिरंगा झंडा और मिठाई का वितरण किया गया। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल और कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत उपेक्षित और वंचित समुदाय के बच्चों को तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य बचपन से ही देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव, के प्रति जागरूकता पैदा करना है। अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायें। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के सौजन्य से विगत चार वर्षों से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लेप्रोसी कालोनी में बच्चों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया जाता है। इस अवसर पर संजय चौधरी, चन्द्र शेखर यादव, बलबीर सिंह उ...