बोकारो, नवम्बर 15 -- शुक्रवार को मृणालिका की ओर से लेप्रोसी कॉलोनी में मिशनरीज ऑफ चैरिटी ब्रदर्स से संचालित गांधी स्मारक विद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। संस्थापक सदस्या किशु सिंह ने बताया कि टीम मृणालिका हमेशा ऐसा पहल करती है जो समाज में समरसता व जागृति लाने का काम करती है। लेप्रोसी कॉलोनी के बच्चों के बीच समय बिताना व उन्हें अपनी खुशियों में शरीक करना वाकई बेहद सुखदायी होता है। सचिव किरण मिश्रा ने बताया कि तकरीबन पचपन बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गई। बच्चों के बीच आकर्षक व मनोरंजक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। संरक्षक डॉ एएस गंगवार ने इस अवसर पर अपने प्रेषित संदेश में स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। मौके पर पूर्व अध्यक्षा ऊषा प्रसाद, करूणा सिंह, नीलम सिंह, माधुरी सिंह, मनोरमा मिश्रा, रीतूकला सिंह, मनोरमा सिंह, सुनील मिश्रा, ग...