मुरादाबाद, जुलाई 1 -- जनपद में एक हजार से अधिक मरीजों को लेप्रोसी की बीमारी से मुक्त घोषित किया जा चुका है इन सभी मरीजों की अब दोबारा से जांच होगी। उनके परिवार के सभी सदस्यों की भी सेहत जांची जाएगी। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष मुहिम शुरू की गई है। लेप्रोसी विभाग में कार्यरत जिला नाभिकीय टीम के प्रभारी आरएन वाजपेई ने बताया कि लेप्रोसी का इलाज हो जाने के चलते पांच साल पहले तक जो मरीज रोगमुक्त घोषित कर दिए गए थे उन सभी की जांच अब दोबारा की जाएगी। जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ.भास्कर अग्रवाल ने बताया कि रोगमुक्त मरीजों में लेप्रोसी का संक्रमण दोबारा भी हो सकने के अंदेशे में उनकी जांच की जाएगी। रोगमुक्त घोषित हो चुके सभी मरीजों के परिवार के सदस्यों की भी जांच लेप्रोसी से पीड़ित होने के अंदेशे में की जाएगी। आरएन वाजपेई न...