कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका ने स्क्रब टायफस एवं लैप्टो स्पायरोसिस नाम की बीमारियों से बचाव के लिए सलाह दी है। कहा कि ये जीवाणुजनित संक्रामक बीमारियां हैं, जो चूहा-छछूंदर से फैलती हैं। इस समय खेत की बुआई होने के कारण चूहे स्वाभाविक रूप से घर की तरफ भागेंगे, जिससे संक्रमण होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि चूहेदानी का प्रयोग करके उसमें आकर्षक चारा जैसे रोटी, बिस्किट, डबल रोटी आदि रखकर चूहों को फंसाकर मारने के बाद जमीन में गाड़ दें। जिंक फास्फाइड 80 प्रतिशत डब्ल्यूपी को एक ग्राम सरसों के तेल और 48 भाग भुने हुए चना, गेहूं या चावल में मिलाकर बिलों में डालें। एल्यूमीनियम फास्फाइड रसायन की 3-4 ग्राम मात्रा प्रत्येक बिल में डालकर बंदकर देने से उससे निकलने वाली फास्फीन गैस से चूहे मर जाते हैं। ब्रोमोडिय...